राजस्थान के उदयपुर शहर में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अंबामाता थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सज्जनगढ़ इलाके से एक विदेशी युवती को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती तंजानिया की नागरिक है, जो 6.5 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जैसे प्रतिबंधित ड्रग के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रही थी।
ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा पर शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल, मंदिरों व आश्रमों में गुरु पूजन के आयोजन
एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में थाना अधिकारी मुकेश सोनी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला मादक पदार्थ के साथ सज्जनगढ़ क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना मिलते ही इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध युवती को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6.5 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई।
ये भी पढ़ें: बासनपीर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प, छतरी बनवा रहे लोगों पर पत्थर बरसाए, दो घायल
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवती हाल ही में उदयपुर पहुंची थी। संभावना है कि वह किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। पुलिस जांच कर रही है कि युवती अकेले काम कर रही थी या उसके साथ कोई स्थानीय या विदेशी सहयोगी भी मौजूद है। साथ ही, यह भी जांच का विषय है कि उसे यह मादक पदार्थ कहां से मिला और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।