Udaipur News: Water Level Of Pichola Lake Reached 10 Feet, Expected To Overflow Soon – Amar Ujala Hindi News Live


झीलों की नगरी उदयपुर की जीवनरेखा कही जाने वाली विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को झील का जलस्तर 10 फीट तक पहुंच गया, जो इसकी पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट से मात्र एक फीट कम है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से पानी की आवक निरंतर बनी हुई है, जिससे पिछोला झील के जल्द ओवरफ्लो होने की संभावना जताई जा रही है।

Trending Videos

जलस्तर बढ़ने के चलते स्वरूप सागर की लिंक नहर के गेट खोल दिए गए हैं। इसके माध्यम से पिछोला झील का अतिरिक्त पानी फतेहसागर झील में प्रवाहित किया जा रहा है। इससे दोनों झीलों के साथ ही आपस में जुड़ी अन्य झीलों के जल स्तर में भी वृद्धि होगी।

पढ़ें: शहर के विजय नगर इलाके में आरएएस अधिकारी के सूने मकान में लाखों की चोरी, पुलिस की लापरवाही उजागर

गौरतलब है कि इस बार जुलाई में समय पर और अच्छी बारिश होने से उदयपुर की झीलें तेजी से भर रही हैं। मानसून की इस मेहरबानी से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो आने वाले दिनों में उदयपुर की सभी प्रमुख झीलें लबालब नजर आ सकती हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों में खुशी का माहौल है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security